मध्यप्रदेश के दमोह में गंगा-जमुना स्कूल मामले में एक के बाद एक लगातार खुलासे हो रहे हैं। उसी के हिसाब से कार्रवाई भी हो रही है। अब जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने गंगा-जमुना स्कूल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी स्कूल की मान्यता निलंबित हुई है, रद्द नहीं हुई है। अगर आगामी समय में मान्यता रद्द होती है तो बच्चों की शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा कि अगर गंगा-जमुना स्कूल की मान्यता रद्द होती है तो वहां के छात्रों के लिए शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। अगर अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को दाखिला लेने में कोई दिक्कत होती है तो वे किसी शासकीय हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित करके वहां पर बच्चों को दाखिला देंगे और उनकी शिक्षा को पूरी करेंगे।
बता दें कि नगर निगम की टीम ने मंगलवार को विद्यालय के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया था। उस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया था और अपने भविष्य को लेकर चिंता जताई थी।
गौरतलब है कि गंगा-जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आने के बाद कन्वर्जन कराने, गैर मुसलिम बच्चों को नमाज, कलमा पढ़ाने, उर्दू सिखाने, यहां तक की भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने समेत कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Comment