गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए नाबालिग हिंदू बच्चे का मतांतरण कराए जाने जाने का मामला सामने आ चुका है। अब इस मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मतांतरण का मामला सामने आने के बाद हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है, जिसमें देश में 3 प्रकार के गेम की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें बेटिंग, लत लगाने वाले और नुकसान पहुंचाने वाले गेम शामिल हैं। इनमें से एक भी कारण जिस गेम में होगा। उसे देश में बैन कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में गाजियाबाद में गेमिंग एप के जरिए नाबालिग युवक का मतांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है, जहां युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुंबई निवासी आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है। बद्दो ने गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले नाबालिग लड़के का इस कदर ब्रेनवॉश किया गया था कि वह चोरी-छिपे मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने लगा था।
ऑनलाइन गेम की आड़ में कन्वर्जन का मुख्य आरोपी बद्दो गिरफ्तार, हिंदू बच्चों को मुसलमान बनाने की साजिश
इससे पहले पुलिस ने गाजियाबाद स्थित एक मस्जिद के मौलवी रहमान को गिरफ्तार कर किया था। उसका वॉट्सएप चैट भी सामने आया था, जिसमें मौलवी, युवक को नमाज पढ़ने के लिए बुलाने और इस्लाम की जानकारी दे रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ