मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गंगा-जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में पुलिस ने शनिवार रात स्कूल की प्राचार्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। जेल जाने के बाद प्राचार्य अफसा सेख ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने पर वापस जेल भेज दिया गया।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य अफशा शेख, मैथ टीचर अनस अतहर और चौकीदार रुस्तम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के लिए दबाव बनाया था। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंध समिति के बाकी सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। इस मामले में धर्मांतरण अधिनियम की धारा बढ़ाई गई है। एसपी ने कहा कि स्कूल संचालक को नोटिस दी गई थी कि वह अपना पक्ष रख सकें, लेकिन उनका फरार होना बताता है की उनकी भूमिका संदिग्ध है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को गंगा जमुना समूह द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों पर आधा दर्जन से अधिक सरकारी विभागों ने छापेमारी की थी। इस दौरान दाल मिल और बीड़ी कारखाने के दस्तावेज की जांच की गई और गड़बड़ी मिलने पर धर्मकांटे को सील कर दिया गया था। गौरतलब है कि गंगा-जमुना समूह के प्रतिष्ठानों को लेकर लगातार खुलासे हो रहे है। गंगा-जमुना में हिंदू छात्राओं पर हिजाब पहनाने का मामला सामने आया। फिर मतांतरण कराने और देश के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने समेत कई मामले सामने आ चुके हैं।
टिप्पणियाँ