चंडीगढ़ : अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान खराब मौसम के कारण गलती से पाकिस्तान पहुंच गया। करीब आधा घंटा पाकिस्तान की सीमा में रहने के बाद विमान वापस भारतीय सीमा में आ गया।
जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात भारतीय समय के अनुसार 8.01 मिनट पर अमृतसर हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। चंद मिनटों में ही मौसम खराब हो गया। हवा के साथ विमान पाकिस्तान एयर स्पेस में चला गया।
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और गुजरांवाला तक चली गई। पाकिस्तान फ्लाइट रडार के अनुसार, इंडिगो विमान लगभग 8 बजे (भारतीय समय अनुसार) प्रवेश किया और रात 8:31 (भारतीय समय अनुसार) बजे भारत लौट गया।
उल्लेखनीय है कि चार साल पहले पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। तब से लेकर अभी तक भारत पाकिस्तान एयर स्पेस का प्रयोग नहीं करता है, लेकिन इस स्थिति में पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ