सांबा : भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सांबा सेक्टर से सटे क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक खेत से जंग लगा एंटी-टैंक माइन बरामद किया है। खेत में गए किसान ने इस माइन को देखने के बाद इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को दी। उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया।
बसंतर के पास पूलपुर पोस्ट के समीप मिले इस माइन से अंदेशा है कि घुसपैठ को रोकने के लिए करीब दो दशक पहले सुरंगनुमा बनाकर सुरक्षाबलों द्वारा एंटी-टैंक माइन को फिट किया होगा।
रविवार को सुबह खेत में काम करने गए किसान ने इसे देखा, जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। बाद में बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में खदान को नष्ट करते हुए माइन को भी निष्क्रिय कर दिया गया।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ