‘अल्लाह करे वो दिन आए, 75 करोड़ जिस दिन हो जाएंगे हमारा ही मुसलमान PM होगा ‘, शोएब जमई के वीडियो पर गिरफ्तारी की मांग

कुछ राज्यों में लोगों ने शोएब जमई के खिलाफ हिंदुओं और मुसलमानों में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Published by
WEB DESK

सोशल मीडिया पर इन दिनों टीवी टिबेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोएब जमई अखंड भारत की बात कर रहे हैं। वह टीवी डिबेट में मुस्लिम एक्सपर्ट के रूप में अक्सर दिखाई देते हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, ”कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।’

इसके साथ ही शोएब जमई कह रहे हैं, ‘2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है।’ हालांकि यह वीडियो किस डिबेट का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों में लोगों ने शोएब जमई के खिलाफ हिंदुओं और मुसलमानों में नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

वायरल वीडियो पर क्या बोले शोएब
इधर इस वीडियो के बारे में शोएब का कहना है, ‘स्थानीय पत्रकार ने मुझसे पूछा कि बागेश्वर बाबा अखंड भारत बनाना चाहते हैं, आरएसएस अखंड भारत के पक्ष में है तो क्या आप इसका समर्थन करते हैं? मैंने कहा हां, और अगर ऐसा होता है तो क्या होगा। ऐसा तो है नहीं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान तुरंत धर्म परिवर्तन कर लेंगे। वे रहेंगे तो मुसलमान।’ शोएब जमई इसके साथ ही सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण दे रहे हैं। शोएब ने लिखा “भिखारी” पाकिस्तान और “बौने”बांग्लादेशी जो अपना मुल्क नहीं संभाल पा रहे हैं वह भला अखंड भारत में शामिल होकर हमारा क्या भला करेंगे। एक काल्पनिक अवस्था समझा कर हमने लोगों की आंखें खोलने का काम किया था जिसको लोगों ने गलत संदर्भ में समझा।वो एक राजनीतिक “कटाक्ष” और व्यंग था। इतनी सी बात लोग नहीं समझते। आधा अधूरा वीडियो देखकर लोगों ने अपनी राय कायम कर ली. भलाई करना उल्टा पड़ जाता है कभी-कभी।

शोएब जमई को महिला पैनलिस्ट ने दौड़ाया
शोएब जमई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पैनलिस्ट सुबही खान ने शोएब जमई को दौड़ा लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें नागवार लगी। इस पर महिला ने शोएब जमई को दौड़ा लिया। जिसके बाद शोएब को टीवी स्टूडियो की डिबेट छोड़कर भागना पड़ा।

Share
Leave a Comment