किच्छा (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक घर में ईसाई मतांतरण की साजिश चल रही थी। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया। आरोप है कि विदेश में रहने वाले 2 लोग अपनी संस्था के माध्यम से स्थानीय वंचित समाज के लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरित कर रहे थे। ऐसे में मामले के तार विदेश से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं।
किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड-2 बंगाली कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण की जानकारी मिलने पर हिंदूनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। दो विदेशी लोगों द्वारा अपने कुछ साथियों की मदद से स्थानीय लोगों का ब्रेनवाश किया जा रहा था। मौके पर टेंट लगाकर गरीब एवं सीधे-साधे लोगों को बहलाने-फुसलाने के उद्देश्य से मांस भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। जहां प्रार्थना सभा चल रही थी उस कमरे में विदेशी महिला एवं पुरुष द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण का पाठ पढ़ाया जा रहा था। भाजपा एवं हिंदूनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने के बाद विदेश में रहने वाले दोनों मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन दिनों से बंद कमरे में मतांतरण का यह खेल खेला जा रहा था।
पुलिस ने दो महिलाओं सहित 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जन्मदिन के नाम पर बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा किराए पर कमरा लेकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर उत्तराखंड में कन्वर्जन के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है। हिंदू संगठन इस मामले में धर्मांतरण कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज की गई है और जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।
Leave a Comment