चकराता। हिमाचल प्रदेश से लगे जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। घटना मोरी क्षेत्र की है, जहां दो नाबालिग बहनों को गुड्डू नाम का युवक भगाकर ले जा रहा था और स्थानीय युवकों ने उसे धर दबोचा। गुड्डू का असली नाम नवाब है और दो साल पहले सोशल मीडिया पर पबजी गेम के जरिए उसकी यहां की रहने वाली सोलह साल एक लड़की से दोस्ती हुई। दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई। गुड्डू ने अपने को हिन्दू बताया और लड़की को मुंबई घुमाने के बहाने घर से बुला लिया। लड़की के साथ उसकी छोटी बहन (14 साल) भी चली आई। उसने दोनों को मोरी से त्यूनी बुलाया और यहां से भागने की योजना बनाई। जैसे ही ये लड़कियां त्यूनी में नवाब के संपर्क में आईं वहां मौजूद आसपास के हिंदू संगठन के लोगों में इस बात को लेकर शक हुआ। उन्होंने गाड़ी में सवार इन तीनों का पीछा किया और आराकोट पुलिस चौकी के पास इन्हें पकड़ लिया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछताछ करने के बाद दोनों लड़कियों के परिजनों को बुलाया गया और उसी दौरान लड़कियों को भी पता चला कि आरोपी युवक हिंदू नही मुस्लिम है। लड़कियों का कहना था कि उक्त युवक ने उन्हें उनके गंदी वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था, इस वजह से वह घर से भागीं। इस घटना पर बच्चियों की मां की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हिंदू संगठन से जुड़े राकेश तोमर उत्तराखंडी का कहना है कि ऐसी घटनाएं जौनसार बावर में रोज हो रही हैं। स्थानीय लोगों को अपनी बच्चियों की चिंता करनी चाहिए और उन्हें अच्छा-बुरा ज्ञान भी देना चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके नवाब को जेल भेज दिया है। लव जिहाद की घटनाएं यमुना घाटी में पुरोला और गंगा घाटी गौचर में हुई हैं। जौनसार बावर क्षेत्र में फिर इस घटना से लोगों में गुस्सा है।
टिप्पणियाँ