मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने शिकायत में एसएसपी को बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक मुस्लिम युवक ने शारीरिक शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया। अब उस पर मतांतरण करके निकाह करने का दबाव बना रहा है।
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में मयूर खान नामक युवक पर 15 साल की लड़की के साथ गलत हरकत करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। इसको लेकर पीड़िता की मां की तरफ से एक शिकायत पत्र दिया गया है।
पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस की टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लड़की के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। आरोपी युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
टिप्पणियाँ