मुंबई। अहमदनगर के मुकुंदनगर में उर्स के दौरान औरंगजेब का पोस्टर लहराने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में औरंगजेब का नाम लेने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार अहमदनगर जिले में फकीरवाड़ा इलाके में रविवार रात हजरत डंबहारी हजरत के उर्स पर एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस जब मुकुंद नगर इलाके में पहुंचा तो कुछ लोगों ने औरंगजेब का पोस्टर लहराना शुरू कर दिया। इस जुलूस में औरंगजेब की तस्वीर वाली तख्ती के साथ कुछ लोगों ने डांस भी किया। इसका वीडियो सोमवार को वायरल हो गया है। सोमवार को भिंगार कैंप पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी सचिन नवनाथ धोंडे ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सरफराज इब्राहिम सैयद उर्फ सरफराज जागीरदार, अफनान आदिल शेख उर्फ खड़ा, शेख सरवर और जावेद शेख उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ