मप्र : जबलपुर में लव जिहाद के बाद बंटू खान ने हिंदू महिला को उतारा मौत के घाट

Published by
WEB DESK

मध्य प्रदेश के जबलपुर से लव जिहाद का पिछले तीन दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है। इसमें महिला को इतना मौका नहीं मिला कि वह जीवित रह पाती। इस तलाकशुदा हिंदू महिला को पहले बंटू खान ने अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसे शादी का झांसा दिया फिर लिव इन रिलेशनशिप में महिला के साथ रहने लगा और उसके बाद योजना से उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला को मारने के बाद बंटू खान फरार हो गया है। पुलिस ने बंटू खान के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्जकर उसकी तलाश में जुट गई है।

इस मामले में महिला के पड़ोसियों एवं अन्‍य लोगों से जानकारी मिली कि खुशबू ठाकुर नाम की महिला का चार साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद से ही खुशबू अकेले रह रही थी। तभी बंटू खान नाम के इस मुस्‍लिम युवक से इसकी मुलाकात हुई, जब इस बंटू खान को पता चला कि खुशबू का अपने पति से तलाक हो गया है, और वह अकेली रहती है, तो उसने महिला के साथ नजदीकियां बढ़ाना शुरू किया। जब देखा कि वह खुशबू को दोस्‍ती के मामले में अपने भरोसे में ले चुका है, तब उसने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर खुशबू के साथ लिव इन में रहने लगा। इसी तरह पिछले तीन सालों से ये लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

इस बीच जब-जब खुशबू इस बंटू खान से शादी की बात करती, वह टाल देता था। समय बीतता रहा और एक दिन महिला शादी करने के लिए अधिक जोर देने लगी, यही दिन उसके जीवन का आखिरी दिन साबित हुआ। इसी दिन बंटू खान ने महिला खुशबू पर जानलेवा हमला कर दिया। गत 27 मई को आरोपित बंटू खान ने खुशबू को इतना पीटा कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। वह उसे इस अधमरी अवस्‍था में किराए के मकान में छोड़कर भाग गया। उसने महिला को अस्पताल ले जाना भी जरूरी नहीं समझी, लेकिन जब सुबह बहुत देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तब मकान मालिक को कुछ संदेह हुआ।

मकानमालिक ने जब अपने किराए वाले घर में जाकर दरबाजा खटखटाया तो देखा वह दरबाजा तो सटा हुआ है, खोलने पर उन्‍होंने खुशबू को बहुत गंभीर हालत में जमीन पर घायल अवस्‍था में पड़ा देखा, वे तुरंत सक्रिय हुए और उन्‍होंने खुशबू के परिजनों को सूचना तो दी ही, साथ ही उन्होंने खुशबू को तत्‍काल मेडिकल सुविधा मिले, जिसको लेकर उसे अस्पताल में भी भर्ती करवाया। जहां खुशबू का पिछले सात दिन तक ईलाज चला और वह लगातार मौत से संघर्ष करती रही, लेकिन सिर एवं शरीर के घाव इतने गहरे थे कि आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई ।

इस संबंध में अस्पताल की रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें साफ बताया गया है कि सिर पर गंभीर चोटें लगने से खुशबू की मौत हुई है। वहीं, जबलपुर, गढ़ा पुलिस का कहना भी यही है कि खुशबू की मौत सिर पर चोट लगने के कारण से हुई है। पुलिस ने बंटू खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment

Recent News