उत्तराखंड : बद्रीनाथ वन प्रभाग में भालू की संदिग्ध मौत, वन अधिकारियों का दावा, पेड़ से नीचे गिरना है वजह

वन अधिकारियों ने भालू के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया, बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

चमोली जिले के बद्रीनाथ वन प्रभाग में एक भालू का शव मिला है, जिसकी खबर मिलने पर वन अधिकारियों द्वारा शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है, बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

डीएफओ सर्वेश कुमार के मुताबिक नारायणबगड़ क्षेत्र में बद्रीनाथ वन प्रभाग अन्तर्गत पिंडर रैज के जंगलों में पेड़ से गिरने की वजह से भालू की मौत हुई है। भालू पेड़ पर काफल खाने के लिए चढ़ा था। संभवता पेड़ की शाखा पर बारिश की वजह से फिसलन होने की वजह से वो पीठ के बल नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई ।

बहरहाल, मृत भालू का पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के कर्मचारियों की मोजूदगी में भालू का दाह संस्कार कर दिया गया है।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि भालू पेड़ से गिरने की वजह से नहीं मर सकता, पेड़ों पर चढ़कर फल खाना उसकी स्वाभाविक प्रक्रिया है। वन अधिकारियों को और गहराई से भालू की मौत के कारण ढूंढने चाहिए।

Share
Leave a Comment