भारत के एक और गैंगस्टर अमरप्रीत समरा की कनाडा में हत्या हो गई है। अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की कनाडा के टॉप 11 गैंगस्टर में शामिल था। बीती रात वह वैंकूवर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही हॉल से बाहर निकला। ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। यह घटना कनाडा के समय अनुसार रविवार रात करीब 1:30 बजे की है। अमरप्रीत अपने भाई रविंद्र के साथ शादी शामिल हुआ था। हमलावरों ने सुबूत मिटाने के लिए उस गाड़ी को भी आग लगा दी, जिसमें वे आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बताया उन्हें गोलियों की आवाजें ऐसे सुनाई दे रहीं थीं जैसे फायरिंग मशीनगन से की गई हो।
अमरप्रीत नामी बदमाश था। उसके विरोधी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के बीच धंधे को लेकर दुश्मनी थी। कनाडा पुलिस की अधिकारी तानिया विसिनटिन ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन पर रात डेढ़ बजे फोन आया था। अमरप्रीत को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि भारत में वांछित गैंगस्टर अपनी गतिविधियां विदेशी धरती पर भी जारी रखे हुए हैं। यहां पर जो नशे का धंधा करते थे, वे कनाडा और अमेरिका में भी कर रहे हैं। कनाडा ने जिन टॉप-11 गैंगस्टरों की सूची जारी की है उनमें से 7 पंजाब के हैं। इनमें एक तो अभी मारे गए गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की का भाई रविंद्र समरा भी है। रविंद्र समरा और उसका भाई अमरप्रीत अमेरिका और कनाडा में होने वाली नशे की तस्करी में शामिल हैं। पिछले साल कनाडा की सरकार ने 11 खतरनाक गैंगस्टरों की सूची जारी कर लोगों को इनसे सावधान रहने को कहा था और आशंका जताई थी कि इनसे देश में गैंगवार बढ़ सकती है। वहां चल रहे गैंग पंजाब में भी अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं और खालिस्तानी आतंकी संगठनों को हथियार व आतंकी उपलब्ध करवाते हैं।
टिप्पणियाँ