रविवार को एक तरफ जहां नई संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के विरोध की तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर पर हुई इस घटना के मामले में रविवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ हिरासत में लिए गए सभी 109 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बतादें, दिल्ली पुलिस ने रेसलरों के खिलाफ दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा लगाने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं, पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 के तहत केस दर्ज किया है।
जंतर मंतर को दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से खाली करा लिया है। वहीं रेसलरों के टेंट और अन्य सामान को भी हटा दिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार की रात में भी करीब 7-8 पहलवान प्रदर्शन वाली जगह पर आए थे। जिन्हें वापस भेज दिया गया । उन्होंने कहा कि अब प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई है।
बता दें कि 23 अप्रैल को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवानों ने नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने की घोषणा की थी, साथ ही उन्होंने लोगों से उनके साथ वहां चलने का आह्वान किया था। इसी को लेकर प्रदर्शनकारी पहलना रविवार को जंतर मंतर से नई संसद की ओर मार्च कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।
टिप्पणियाँ