वाराणसी। मेरठ में भारतीय जनता पार्टी और एआईएमआईएम पार्षदों के बीच वंदे मातरम के गायन को लेकर विवाद हो गया। दोनों गुटों में मारपीट तक हो गई। इधर काशी में भी शपथ ग्रहण समारोह में मुस्लिम पार्षद द्वारा अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया। बीजेपी के कुछ पार्षदों का कहना था कि अचानक अल्लाह हू अकबर का नारा लगाना माहौल को खराब कर सकता था।
100 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसके बाद जीते हुए तमाम पार्षद हर-हर महादेव का जयघोष भी मंच पर से कर रहे थे। महादेव के जयघोष के दौरान वहां मौजूद मुस्लिम बाहुल्य इलाके के पार्षदों ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा मंच से लगाया। जिसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सुर्खियों में है।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के सभागार में मेयर अशोक कुमार तिवारी समेत पार्षदों ने शपथ लिया। समारोह के दौरान काफी अव्यवस्था भी देखने को मिली। पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार ही बंद कर दिया। समारोह शुरू होते ही सभागार अलग-अलग नारों से कई बार गूंज उठा।
टिप्पणियाँ