मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक वनवासी छात्रा के साथ अश्लील वीडियो बनाकर पिछले तीन सालों से दुष्कर्म करने और मतांतरण करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोतमा थाने में जनजाति कन्या के साथ लव जिहाद किए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
दरअसल, भालूमाड़ा थाना अंतर्गत निवास करने वाली यह जनजाति छात्रा तीन वर्ष पूर्व जब 11वीं कक्षा में अध्यनरत थी तब एक मुस्लिम युवक ने उसे पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक शोषण करते हुए चुपके से उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद से लगातार वह तीन वर्ष से इस छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था और मतांतरण कर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसके बाद मानसिक दबाव और प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार छात्रा ने हिम्मत दिखाई और थाने पहुंचकर महिला पुलिस के सामने अपनी आपबीती खुलकर सुना दी।
छात्रा की बातें सुनने और उसके द्वारा इस मुस्लिम युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का कहने पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 354 (डी), 376(2), 506 भा.द.वि. 3(2)व्ही, 3 (1) (डब्ल्यू) (आईआई) एससी एसटी एक्ट और 5/6 धार्मिक स्वतंत्रता अधियिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
इस वनवासी छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि अहमद हुसेन निवासी क्वार्टर नंबर 24 दफाई नंबर 2 निवासी के द्वारा मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल करने के साथ ही मतांतरण करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि अभी मैं कॉलेज में पढ़ रही हूं। जब मैं कक्षा 11वीं की छात्रा थी, तब आरोपी अहमद भी मेरे साथ पढ़ता था। अहमद ने मुझे प्रपोज किया था। मैंने उसको मना कर दिया, उसके बाद भी वह पीछे पड़ा रहा। मैं स्कूल जाती थी या आती थी, तब वह मेरा पीछा किया करता। मैंने परेशान होकर उससे दोस्ती कर ली। उसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और मिलना जुलना भी होने लगा।
छात्रा ने आगे कहा कि सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी, तो अहमद मिलने के लिए कॉलेज आता था। वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब डालने लगा। मैंने मना कर दिया, तो वह धमकी देने लगा। उसने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो यह बात तेरे घर पर बता दूंगा। 25 जून 2020 को अहमद ने जबरन पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने चुपके से इसके फोटो और वीडियो भी बना लिए थे। मैं तीन वर्ष तक जैसे-तैसे सब कुछ सहन करती रही। समय के साथ अहमद का अत्याचार भी बढ़ने लगा और वह बार-बार यही कहता है कि तुम मतांतरण करके मुस्लिम बन जाओ, उसके बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा।
छात्रा ने बताया कि जब मैं 25 मई को कॉलेज गई, तब एक बार फिर अहमद वहां पहुंचा। उसने मतांतरण करने की बात कही। मैंने मना कर दिया, तो वह अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी। वह समाज में बदनाम कर देने की बात कहने लगा। इसके बाद ही मैंने परेशान होकर थाने की शरण ली है। पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ