देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने , सरकार की तरफ से नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड के भविष्य की योजनाओं के लिए अपने सुझाव रखे, उन्होंने कहा कि सीमांत राज्य होने के कारण यहां आधार भूत सुविधाओ का मजबूत ढांचा बनाया जाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
विस्तृत रिपोर्ट भी हमने नीति आयोग के समक्ष रख दी है। इसके अलावा राज्य के लिए कुछ अपेक्षित चीजों के लिए हमने नीति आयोग से बात की। कांवड़ यात्रा और तीर्थस्थलों के लिए राज्य में जो लोग आते हैं वो उत्तराखंड की कुल जनसंख्या से 5-6 गुना ज्यादा है। उनके लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी पड़ती है। वित्तीय संसाधनों के आवंटन में हमारा ध्यान रखा जाना चाहिए।
उन्होंने बताया की पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुई है खासतौर पर हम तीर्थाटन, पर्यटन, फल उत्पादन आदि विषयो पर हमारी सरकार ने बेसिक ध्यान दिया है।
टिप्पणियाँ