वाराणसी। सोशल मीडिया पर एक रेस्ट्रोरेंट का मेन्यू तेजी से वायरल हुआ। इसमें कस्टमर को सूअर के मांस से बने व्यंजनों को देने का भी दावा किया गया है। शिकायत मिलने पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया। पुलिस टीम छानबीन के लिए रेस्टोरेंट पहुंची। पुलिस ने अपनी निगरानी में खाद्य सामग्रियों को कब्जे में लेकर खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया है।
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के हाथी फाटक इलाके में रेस्टोरेंट है। जहां सूअर का मांस लोगों को परोसाने की शिकायत अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा ने पुलिस से की। श्रीपति मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रेस्ट्रोरेंट में सूअर के मांस का व्यंजन परोसा जा रहा था। काशी एक धार्मिक नगरी है।
दशाश्वमेध सीओ अवधेश पांडेय ने बताया कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वहां मौजूद कच्चे माल और दूसरे सामानों को जब्त किया गया है। खाद्य विभाग की टीम अब इन समानों की जांच करेंगी उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ