कर्नाटक के बाद अब तमिलनाडु में अमूल दूध को लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। अब इसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मांग की है कि गुजरात स्थित डेयरी कंपनी ‘अमूल’ को तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने के निर्देश दिए जाएं।
स्टालिन ने शाह को लिखे पत्र में कहा कि अमूल ने कृष्णागिरि जिले में ‘चिलिंग सेंटर’ और प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए बहु-राज्य सहकारी लाइसेंस का इस्तेमाल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही अमूल ने तमिलनाडु में कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेल्लोर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिले में एफपीओ और एसएचजी के माध्यम से दूध खरीदने की योजना बनाई है। हालांकि देश में यह एक नियम रहा है कि सहकारी समितियों को एक-दूसरे के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना फलने-फूलने दिया जाए।
टिप्पणियाँ