पंजाब में गैंगवार : दिनदहाड़े गोलियां मार कर गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या

- सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है कि 15 मिनट की वारदात में 4 बदमाशों ने 25 राउंड फायर किए।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में कानून व्यवस्था दिनों दिन खराब हो रही है और गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज अमृतसर में एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मृतक गैंगस्टर विभिन्न मामलों में पुलिस को वांछित था। मृतक गैंगस्टर का नाम जनरैल सिंह है। गांव सठियाला में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के 4 नकाबपोश बदमाशों ने जरनैल को करीब 24 गोलियां मारी। बदमाशों ने उसे घर के पास ही दुकान के बाहर घेरकर गोलियां चलाईं। बाद में वह वहां से फरार हो गए।

इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचते हैं। जरनैल सिंह उन्हें देखकर अंदर की तरफ भागने लगता है, तभी वे फायरिंग कर देते हैं। एक के बाद एक उस पर करीब 24 राउंड फायर किए। जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है कि 15 मिनट की वारदात में 4 बदमाशों ने 25 राउंड फायर किए। जरनैल सिंह गोलियां लगने के बाद मौके पर ही ढेर हो गया था। इसके बाद भी बदमाश उसे गोलियां मारते रहे। वह जरनैल की मौत की तसल्ली करने के बाद मौके से भागे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Share
Leave a Comment