दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह के कई सहयोगियों के परिसरों पर तलाशी ली गई, जिसमें अजीत त्यागी के आवास और कार्यालय समेत अन्य व्यवसायी और ठेकेदार शामिल थे. जिन्हें कथित रूप से आबकारी नीति से लाभ हुआ था।
सूत्रों को मुताबिक आज सुबह ईडी ने संजय सिंह के करीबी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां छापा मारा। इस दौरान ईडी की टीम ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के जुड़े तथ्य खंगालने की कर्रवाई की। छापेमारी की जानकारी खुद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह पता चला कि मेरे साथियों के घर छापेमारी की गई है। मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि किसी भी तरीके से कोई भी हथियार अपनाना है, अपना लो, तुम्हारे सामने न रुकूंगा, न झुकूंगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
टिप्पणियाँ