1 जून को होगा तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का समापन, जानिए कौन होंगे इस बार मुख्य अतिथि

- इस बार, तृतीय वर्ष में प्रशिक्षण हेतु देश के सभी प्रांतों से 682 प्रशिक्षार्थी स्वयंसेवक ने सहभागिता ली है।

Published by
WEB DESK

नागपुर में 7 मई से डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह गुरुवार, 01 जून, 2023 सायं 06:15 बजे पर होगा।

इस समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प। पू। अदृश्य काडसिद्धेश्वर स्वामीजी (श्री सिद्धगिरी संस्थान मठ, कणेरी) रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में उद्बोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत का रहेगा।

बता दें कि इस बार, तृतीय वर्ष में प्रशिक्षण हेतु देश के सभी प्रांतों से 682 प्रशिक्षार्थी स्वयंसेवक ने सहभागिता ली है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक वर्ग के बाद प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग आयोजित किए जाते हैं। तृतीय वर्ष हर वर्ष मई-जून के बीच नागपुर में आयोजित किया जाता है। इसमें देश और दुनिया में संघ कार्य से जुड़े स्वयंसेवक प्रशिक्षण हेतु भाग लेते हैं।

तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण संघ कार्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसे सामान्य शब्दों में स्वयंसेवकों का स्नातक स्तर का प्रशिक्षण कहा जा सकता है। इस प्रशिक्षण के बाद स्वयंसेवक को विविध क्षेत्रों में कार्य के लिए दायित्व मिलता है।

बता दें कि 1925 में संघ की स्थापना के दो वर्ष बाद यह प्रशिक्षण वर्ग आरंभ हुआ। जिसका उद्देश्य स्वयंसेवकों में अनुशासन व समूह भावना के साथ कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना था साथ ही उनका बौद्धिक विकास करना भी था।

Share
Leave a Comment