दो दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने सिडनी स्थित कुडोस बैंक एरिना में खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों को संबोधित। जिस समय पीएम मोदी कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचे उसी समय पूरा स्टेडियम गणपति बप्पा मोरया… भारत माता की जय… और मोदी-मोदी के नारों से गूंज गया और जब तक कार्यक्रम चला तब तक कई बार ऐसे नारों से स्टेडियम गूंजता रहा।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने सिडनी के उपनगर का नाम बदलकर किया ‘लिटिल इंडिया’
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे। सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में पीएम मोदी ने लगभग 20 हजार भारतीयों को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया। इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी के आसमान में ‘वेलकम मोदी’ भी लिखा गया।
पीएम मोदी के साथ मंच खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है : एंथोनी अल्बनीज
वहीं इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने कहा- प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है, जिसे आज मैं मना रहा हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना, लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री
उन्होंने आगे कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था, मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला, जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं। जब मैं मार्च में भारत में था, तो यह अविस्मरणीय क्षणों से भरा एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करना… मैं जहां भी गया, मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ। यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें।
टिप्पणियाँ