यूपी के प्रयागराज जनपद में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा था। अवैध एक्सचेंज के माध्यम से राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इस प्रकार की गतिविधियों से सुरक्षा में भी सेंध लगाई जा रही थी। यूपी की एटीएस को जानकारी मिली कि प्रयागराज जनपद में इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर मध्य पूर्व के देशों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर दिया जा रहा है। इस प्रकार का अवैध एक्सचेंज संचालित काफी समय से संचालित किया जा रहा है। यूपी एटीएस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस आदि बरामद किया है।
एटीएस ने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत सरफराज अहमद, वाजिद सिद्दीकी और मो. अमन सिद्दीकी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन डिवाइस आदि बरामद हुई हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गैंग का सरगना आसिफ है। आसिफ मुंबई के गोवंडी में रहता है। एटीएस इन अभियुक्तों से आगे की पूछताछ कर रही है।
बता दें कि गत शुक्रवार को कानपुर से भी एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले गिरोह को पकड़ा था। इसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ