मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Published by
संवाद सूत्र

गाजीपुर। पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय का कभी खौफ हुआ करता था। माफिया मुख्तार अंसारी के अपराध के साम्राज्य का मजबूत किरदार कभी अंगद राय हुआ करता था। पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार अंगद राय पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अंगद राय की करीब 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर अंगद राय पर रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई। गाजीपुर पुलिस-प्रशासन ने 10 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मुनादी कराकर कुर्क कर ली।

अंगद ने अपने सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव और चालक निरंजन प्रसाद यादव के नाम से मौजा चकरसीद जफरपूरा में 1960 वर्ग मीटर भूमि रजिस्ट्री कराई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। भांवरकोल थाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संस्तुति की थी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कुर्की का आदेश दिया था।

पुलिस ने शेरपुर कलां के रहने वाले अंगद राय के सहयोगी शेरपुर खुर्द निवासी हरिनारायण सिंह यादव और मुहम्मदाबाद निवासी ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की मोहम्दाबाद तहसील के मौजा चकरसीद जफरपूरा में 1960 वर्ग मीटर भूमि अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया है। इस भूमि का दोनों ने संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया हुआ है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Share
Leave a Comment

Recent News