आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उमर अंसारी पिछली तारीख पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। मुकदमे की सुनवाई के दौरान गैर हाजिर रहने पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
बता दें कि 27 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान रोड-शो निकाला गया था। इस रोड शो निकालने की अनुमति नहीं ली गई थी। चुनाव जीतने के बाद 10 मार्च को विजय जुलूस निकाला गया था। विजय जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों-अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। पिछली तारीख पर अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश कराया गया। मगर उमर अंसारी गैर हाजिर रहा। उमर अंसारी के गैर हाजिर रहने की वजह से चार्ज फ्रेम नहीं हो सका। कोर्ट ने अगली तारीख 2 जून तय की है।
टिप्पणियाँ