दिल्ली में एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ छे़ड़छाड़ और परेशान करने का मामला सामने आया है, जहां शिकायत के बाद आरोपी आईआरएस अधिकारी सोहेल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत की है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर पुलिस ने धारा 354D, 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
पीड़िता आईएएस अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी IRS अधिकारी सोहेल मलिक उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था। वह लगातार उत्पीड़न कर रहा था। कई बार उसे वॉर्निंग भी दी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
आरोपी मैसेज करके उस पर मिलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। परेशान होकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता केंद्रीय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं।
टिप्पणियाँ