चंपावत । जिला प्रशासन ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश का अनुसरण करते हुए नेपाल सीमा स्तिथ सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी दो अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है ये क्षेत्र सीएम धामी का गृह विधानसभा क्षेत्र है।
चंपावत के एसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक आज जिला प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की कारवाई करने के लिए पुलिस फोर्स मांगी थी, पुलिस बल के उपलब्ध होते ही बनबसा क्षेत्र से दो अवैध मजारे हटाने का काम पूरा किया गया। पूर्व में इन मजारों पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था जिसका किसी ने जवाब नही दिया। जिसके बाद आज जिला प्रशासन ने मजारों को ध्वस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि अतिक्रमण को हटाने का अभियान जारी है।
उधर मुख्यमंत्री धामी के निवास नगर खटीमा में भी वन विभाग ने एक मजार ध्वस्त की है अभी यहां और भी अवैध धार्मिक कब्जे है जिनपर प्रशासन कारवाई करने जा रहा है। वन विभाग ने नेपाल और यूपी से सटे क्षेत्रों से अवैध रूप से काबिज लोगो को खदेड़ना शुरू कर दिया है।
आमपोखरा से हटाई दस
डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य के मुताबिक आम पोखरा रेंज में आज दस मजारों और एक मंदिर को हटा दिया गया, आम पोखरा में अब कोई अतिक्रमण शेष नहीं रहा।
अभी तक 400 से ज्यादा मजार और 40 मंदिर हटाए गए
उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 440 अवैध धार्मिक स्थलों को हटा दिया है। सरकार के नोडल अधिकारी डा पराग धकाते के मुताबिक अभियान जारी है और लक्ष्य पूरा करने के बाद ही रुकेगा, बेहतर यहीं है कि लोग अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लें।
टिप्पणियाँ