नई दिल्ली। आतंकवाद और लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी पश्चिम बंगाल में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर लगे बैन को हटा दिया है। पिछले दिनों ममता सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने तमिलनाडु सरकार से भी कहा है कि फिल्म दिखाने वाले सिनेमा हॉल को सुरक्षा प्रदान की जाए। सिनेमाघर मालिकों पर कोई दबाव न बनाया जाए। निर्माता भी डिस्क्लेमर लगाएं कि 32 हजार लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा पुख्ता नहीं है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि यह बैन नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।
सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि इस फिल्म में हेट स्पीच के अलावा तथ्यों के साथ हेरफेर किया गया है। इसकी वजह से राज्य में सांप्रदायिक वैमनस्य और कानून व्यवस्था का मुद्दा खड़ा हो सकता है। इसकी जानकारी राज्य के खुफिया तंत्र ने दी है। फिल्म पर प्रतिबंध खुफिया सूचनाओं के आधार पर लिया गया एक नीतिगत फैसला है। इसके प्रतिबंध से याचिकाकर्ताओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं हुआ है। याचिकाकर्ता द्वारा वित्तीय नुकसान को मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में नहीं बताया जा सकता।
तमिलनाडु सरकार का तर्क
तमिलनाडु सरकार ने कहा था कि द केरल स्टोरी की रिलीज पर राज्य सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है। राज्य में फिल्म दिखाने जाने पर रोक जैसे हालात की फिल्म निर्माता द्वारा दी गई दलील गलत है। 5 मई को यह फिल्म 19 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई। दर्शकों की संख्या में कमी के चलते सिनेमाघर मालिकों ने खुद ही फिल्म की स्क्रीनिंग को बंद करने का फैसला लिया है। राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले सभी सिनेमाघरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को फिल्म दिखाने वाले सभी सिनेमा हॉल और फिल्म देखने आने वालों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे।
हाई कोर्ट ने कहा था इस्लाम के खिलाफ फिल्म में कुछ भी नहीं
केरल हाईकोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। कोर्ट ने आदेश जारी करने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस फिल्म में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। बल्कि इराक और सीरिया के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म में मुस्लिम मजहब पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि आईएसआईएस की कहानी दिखाई गई है। जस्टिस एन नागरेश, जस्टिस सोफी थॉमस और जस्टिस मोहम्मद नियास की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।
बॉक्स ऑफिस पर हिट है द केरल स्टोरी
5 मई को रिलीज हुई फिल्म ”द केरला स्टोरी” ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही करोड़ों की कमाई करना शुरू कर दी थी। महज नौ दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ”द केरला स्टोरी” ने 12वें दिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म की 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
”द केरला स्टोरी” दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने 12वें दिन 9.80 करोड़ का कलेक्शन कर 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने अपने 13वें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 165.94 करोड़ रुपये बटोरे हैं। जल्द ही फिल्म ”द केरला स्टोरी” के 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने की भविष्यवाणी की जा रही है। शाहरुख खान की ”पठान” के बाद ”द केरल स्टोरी” 2023 में 200 करोड़ का रिकॉर्ड आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी।
टिप्पणियाँ