आपदा के बाद केदारनाथ धाम को भव्य स्वरूप दिए जाने का काम लगातार चल रहा है। केदारनाथ कॉरिडोर में एक भव्य ॐ की आकृति चिन्ह स्थापित किया जा रहा है, जिसका वजन 60 कुंतल है। कांस्य से बनी इस ॐ आकृति को गुजरात के बड़ौदा में तैयार करवाया गया है और इसे विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचाया गया है। इस आकृति को इसी हफ्ते स्थापित कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस ॐ आकृति को केदारनाथ मंदिर से 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में संगम के पास स्थापित करने का काम चल रहा है, तांबे की वेल्डिंग मशीन से गोल प्लाजा पर बनाए गए एक प्लेट फार्म पर इसे एक क्रेन के माध्यम से रखा जाएगा। इसे ऐसी अवस्था में वेल्ड करके रोका जाएगा कि बर्फ जमा होने पर भी उसे कोई नुकसान न हो।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के कॉरिडोर विकास के लिए निरंतर अपनी राय देते रहे हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम में विकास संबंधी योजनाएं चल रही हैं और धाम का स्वरूप भी योजनाबद्ध तरीके से भव्य होता जा रहा है।
Leave a Comment