अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली, सी. यू. ई. टी. (स्नातक) के अभ्यर्थियों की तैयारी रैपिड रिवीजन कोर्स के माध्यम से कराएगा जिसके निमित्त आज अभाविप दिल्ली ने एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का अयोजन किया।
आज के ओरियंटेशन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डूसू सह सचिव ज्योति चौधरी उपस्थित रहीं जिन्होंने छात्रों को रैपिड रिविजन कोर्स के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।
ध्यातव्य हो कि इस कोर्स में मॉक टेस्ट, प्रश्न – उत्तर सत्र, डाउट क्लियरिंग सेशन तथा विषय सम्बन्धित समस्याओं के लिए विषय विशेषज्ञों के नंबर भी जारी किए गए हैं। यह कोर्स आने वाले चार पांच दिन तक अनवरत चलेगा। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ छात्र जिन्होंने सी. यू. ई. टी. के माध्यम से दाखिला लिया था तथा एक टीम साथ में मिलकर अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट, रैपिड रिवीजन क्लासेस, डाउट क्लियरिंग सेशन सत्र का अयोजन करेंगे।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, ” सीयूईटी- यूजी की परीक्षाएं 21 मई से प्रारंभ हो रही है, जिसमें बहुत कम समय बचा है। सीयूईटी की तैयारी को लेकर हम छात्रों की सहायता के लिए हम इस क्रैश कोर्स एवं रैपिड रिवीजन सीरीज के माध्यम से तत्पर हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य देश के दूर दराज के इलाकों से आने वाले और सुविधाओं से वंचित छात्रों को भी सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके ताकि वह भी दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू जैसे संस्थानों में पढ़ सके, और आगे चल कर देश को गौरव आगे बढ़ा सकें।”
टिप्पणियाँ