कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर के बीचों बीच बने वन विभाग के चीड़ डिपो को हटाने के लिए मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला ने शासन को लिखा है। इस डिपो में ही सिटी फॉरेस्ट पार्क को बनाया जाना है और इसी क्रम में आज प्रशासन ने यहां बनी मजार को ध्वस्त कर दिया है।
दो दिन पहले वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई मजार को वन विभाग ने नोटिस दिया था तब मजार खादिम ने अपने लिए बनाए गए दो कमरों को खुद ही मजदूर लगाकर तोड़ दिया था और मजार को छोड़ दिया था। आज सुबह प्रशासन की टीम वहां पहुंची और बुलडोजर से मजार ध्वस्त कर उसका मलबा उठवा दिया।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मजार के भीतर कोई मानव या अन्य अवशेष नहीं मिले हैं। एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक मजार हटाने से पूर्व चीड़ डिपो को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया था। एसडीएम मनीष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी सहित अन्य अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे।
बनेगा सिटी फॉरेस्ट पार्क
हल्द्वानी के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि यहां सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाया जाना है। इसका शिलान्यास भी हो चुका है, किंतु ये मजार उसमें बाधक थी अब प्रशासन ने इसे हटावा दिया है। नगर निगम की तरफ से शासन को एक पत्र लिखा गया है कि चीड़ डिपो को शहर से बाहर किया जाए क्योंकि यहां व्यापारियों को नो एंट्री की वजह से दिक्कत है और नागरिकों को भी भारी वाहनों से दिक्कत है। उम्मीद है जल्द ही इस पर निर्णय होगा और हम पार्क का निर्माण भीं शुरू करवा रहे हैं।
टिप्पणियाँ