ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी गुट सिख्स फॉर जस्टिस का एक नफरती ‘जनमत संग्रह’ नहीं हो पाया, क्योंकि उसे करने की इजाजत ही नहीं दी गई। मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल पर उपद्रव की आशंका देखते हुए सभागार उपलब्ध कराने वालों को यह कार्यक्रम न करने देने की सलाह दी थी।
दरअसल सिख्स फॉर जस्टिस के अलगाववादी तत्व सिडनी के ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल में 4 जून को ‘जनमत संग्रह’ को लेकर कोई आयोजन करने जा रहे थे। लेकिन ऐसा कोई कार्यक्रम होने जा रहा है, ऐसी खबर उड़ने के साथ ही पुलिस के सामने शिकायतों की झड़ी लगने लगी तो दूसरी ओर धमकियां मिलने लगीं। आखिरकार सुरक्षा एजेंसियों ने आयोजन स्थल वालों को सलाह दी कि यह कार्यक्रम न किया जाए, गड़बड़ी होने की पूरी आशंका है।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट भी बताती है कि सिख्स फॉर जस्टिस के ‘जनमत’ कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनता, विशेषकर भारतीयों में जबरदस्त आक्रोश था। उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसे देखते हुए, सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम को रद्द करवाने की सलाह दी।
सिडनी के प्रशासनिक अधिकारियों ने विवादित गुट सिख्स फॉर जस्टिस के उक्त आयोजन को लेकर सलाह मांगी थी और कहा था कि उनके द्वारा जांच होने के बाद जैसा होगा, उस हिसाब से आगे काम किया जाएगा। पुलिस ने ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल को साफ बताया कि उक्त गुट के इस कार्यक्रम को लेकर काफी लोगों ने आक्रोश और विरोध जताया है, शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसलिए यह कार्यक्रम ब्लैक टाउन लीजर सेंटर स्टेनहोप में आयोजित करने की इजाजत न दी जाए। इस संबंध में आस्ट्रेलिया टुडे ने एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित की है।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट भी बताती है कि सिख्स फॉर जस्टिस के ‘जनमत’ कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जनता, विशेषकर भारतीयों में जबरदस्त आक्रोश था। उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसे देखते हुए, सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम को रद्द करवाने की सलाह दी।
जानकारी के अनुसार, सिटी काउंसिल ने अपने नियमों और सिद्धांतों पर चलते हुए ही इस कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि काउंसिल के सीईओ केरी रॉबिन्सन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे तमाम बैनर व पोस्टर हटाए जा रहे हैं जिनमें अलगाववादी तत्वों का महिमामंडन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलया के विक्टोरिया शहर में पंजीकृत सिख्स फॉर जस्टिस पर पैसों के अकूत लेन-देन के घोटाले की जांच चल रही है।
टिप्पणियाँ