राजौरी: आतंकियों की मदद करने वाली महिला की तलाश में छापेमारी, चप्‍पे चप्‍पे को खंगाल रहे सुरक्षा बल

राजौरी में पिछले दिनों हुए हमले के संबंध में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। खबर है कि आतंकियों को हथियार से लेकर अन्य तरह की मदद पहुंचाने वाली एक महिला की पहचान की गई है

Published by
WEB DESK

जम्‍मू-कश्‍मीर स्थित राजौरी में पिछले दिनों हुए हमले के संबंध में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। खबर है कि आतंकियों को हथियार से लेकर अन्य तरह की मदद पहुंचाने वाली एक महिला की पहचान की गई है। इसके बाद से उसकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस की इसे पकड़ने में मदद ली जा रही है। हालांकि महिला अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है। खबरों के अनुसार उक्त महिला ने ढांगरी नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकियों की मदद भी की थी।

पैसा से लेकर हथियार पहुंचाने का शक

सूत्रों के अनुसार कंडी इलाके में उक्त महिला ने आतंकियों की मदद की थी और आतंकियों को हथियार से लेकर खाना, पैसा और अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाई थीं। सुरक्षा बल अब उसकी धरपकड़ में लगे हुए ताकि उसके पकड़े जाने के बाद अन्य मददगारों का भी पता लगाया जा सके। बता दें कि इसके पहले पुंछ के एक व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों को पकड़ा गया था, जिसके बाद पता चला था कि दो महीने तक आतंकी उसी के घर थे।

पुंछ में देखे गए संदिग्‍ध

बीते मंगलवार और बुधवार की रात को पुंछ में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। सूचना मिलते ही पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर चप्पा चप्पा खंगाला। वहीं, एहतियात के तौर पर मोहल्ले के आसपास लगते कुछ निजी एवं सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Share
Leave a Comment