इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद, जहां पीटीआई के समर्थकों ने पूरा पाकिस्तान जलाया हुआ है वहीं, इस आग की तपिश लंदनवासियों को भी झेलनी पड़ी है। इमरान के पकड़े जाने के चंद घंटों बाद ही यूके की राजधानी लंदन को पंगु बनाने की शर्मनाक हरकत की गई। वहां बसे इमरान समर्थक पाकिस्तानी लंदन शहर की सड़कों पर उतर आए और हिंसक प्रदर्शन करने लगे। यूके के आम नागरिक ये देखकर हैरान रह गए कि पाकिस्तानियों की इतनी बड़ी तादाद लंदन में बसी है कि जब चाहे शहर को जड़ कर देने की हिमाकत कर सकती है!
कल शाम लंदन में जो हैरान करने वाला नजारा दिखा, उसे देखकर आम लंदन वाले घबराए हुए से हैं। इमरान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वहां बसे पीटीआई समर्थक गुटों में लामबंद होने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ पाकिस्तान के उच्चायोग के सामने जमा हो गई। उच्चायोग के आसपास की सड़कें जाम हो गईं और यातायात ठप पड़ गया।
उन्मादी भीड़ के सामने अंग्रेज लोग कुछ न कर पाए। लेकिन वे आपस में उन नीतियों को कोसने लगे जिनकी वजह से पाकिस्तानियों की इतनी बड़ी तादाद वहां आ बसी है। कुछ ने तो आपस में यह तक कहा कि ‘यही होना था, और बसाओ पाकिस्तनियों को यहां।’
ये सभी पाकिस्तानी इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए वहां इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे और वाहनों को नुकसान पहुंचाने लगे। इस उन्मादी भीड़ के सामने अंग्रेज लोग कुछ न कर पाए। लेकिन वे आपस में उन नीतियों को कोसने लगे जिनकी वजह से पाकिस्तानियों की इतनी बड़ी तादाद वहां आ बसी है। कुछ ने तो आपस में यह तक कहा कि ‘यही होना था, और बसाओ पाकिस्तनियों को यहां।’
लंदन में पाकिस्तान के उच्चयोग के बाहर जमा भीड़ सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्ष में नारे नहीं लगा रही थी, वह नवाज शरीफ को भी कोस रही थी। क्योंकि नवाज शरीफ की पार्टी इस वक्त पाकिस्तान में शासन कर रही है।
अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटाए गए इमरान खान को कल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स का एक जत्था लगभग घसीटते हुए अपने वाहन तक ले गया था और उसमें इमरान को धकेलते हुए बैठाया गया था। इमरान खान के विरुद्ध दर्ज आरोपपत्र में कहा गया है कि उन पर ‘राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश की धारा 9 (ए) के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण के अपराध का आरोप है’।
लंदन की पुलिस भी लंदन के नाइट्सब्रिज इलाके में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमा भारी भीड़ के सामने लाचार सी नजर आई। सारी व्यवस्थाएं जैसे चरमरा गई थीं। सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई। पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थ।
इधर लोगों को एक तरह से उकसाते हुए इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने ट्विटर पर लिखा, “यह आपका समय है, पाकिस्तान के लोगों। खान हमेशा आपके लिए खड़े रहे हैं, अब उनके लिए खड़े होने का समय है।”
बीबीसी ने जब एक प्रदर्शनकारी से इस उग्र प्रदर्शन की वजह जानने की कोशिश की तो उसने कहा, “हम और कर भी क्या सकते हैं? पाकिस्तान में और क्या बचा है? हमने कभी भी सेना के विरुद्ध कुछ नहीं कहा, काश हमने ऐसा किया होता।” उसने कहा, “यह निश्चित ही पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ाएगा। जो पहले से ही बहुत जबरदस्त आर्थिक संकट का साममना कर रहा है।
टिप्पणियाँ