उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन ने सीमांत क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों के लिए अपना एक कैफे खोला है। ये देश का पहला कैफे है और पूरे देश में ऐसे 75 कैफे खोले जाने की योजना की ये शुरूआत है।
बदरीनाथ को जाने वाली ऑल वेदर रोड पर पांडुकेश्वर के पास बीआरओ ने एक शानदार कैफे खोला है। इसका शुभारंभ रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया है। उन्होंने कहा कि इस कैफे में यात्रियों को सूक्ष्म जलपान और हल्के भोजन की सुविधा मिल सकेगी। ऐसे 75 कैफे पूरे देश की सीमाओं पर यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि बीआरओ द्वारा संचालित इस कैफे में उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। साथ ही यहां एटीएम, टायर मरम्मत हवा आदि सुविधा भी मिलेगी। बदरीनाथ हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। श्री महाजन ने बताया कि बीआरओ भी अब अतिथि देवो भव के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है। इस योजना से आसपास के स्थानीय लोगों को भी रोजगार की दृष्टि से जोड़ा जाएगा। खास तौर पर पूर्व बीआरओ सैनिकों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
टिप्पणियाँ