देश में कोरोना वायरस से काफी राहत मिलती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,839 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 3,861 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 4,44,14,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 25,178 है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 439 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 73,760 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.77 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को लेकर घोषित वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को खत्म कर चुका है। शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर घोषणा की थी। संगठन ने यह भी कहा था कि कोरोना को लेकर वैश्विक आपातकाल खत्म हो गया है, लेकिन अब भी यह विश्व के सामने स्वास्थ्य खतरे के रूप में बना हुआ है। पिछले हफ्ते कोरोना से हर तीन मिनट में एक की मौत दर्ज की गई है और यह आंकड़ा केवल उन मौतों का है जिसके बारे जानकारी मौजूद है।
टिप्पणियाँ