प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास कर्नाटक के विकास का रोडमैप है जबकि कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बना रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बादामी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि वह अपनी पुरानी आदत नहीं छोड़ेगी। वह तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनाव का मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस के पास राज्य के विकास का कोई विजन नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कौन सा पंजा है जो 01 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब भाजपा उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोडेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं। यही गुलामी की मानसिकता है जिससे आज भारत बाहर आ रहा है। भाजपा सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है।
रोड शो में नजर आए ‘बजरंगबली’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो 26 किलोमीटर लंबा था। जिसमें 13 विधानसभाएं कवर की गई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए पीएम मोदी का यह मेगा रोड शो काफी अहम है। इस दौरान पीएम मोदी के रोड शो के दौरान ‘बजरंगबली’ भी नजर आए। रोड शो के दौरान एक शख्स ने ‘बजरंगबली’ की वेशभूषा में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी की नजरें शख्स पर टिकी। यह शख्स इस वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहा।
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचे हैं।
टिप्पणियाँ