रुद्रपुर। रिलीज से पहले ही चर्चा में आई फिल्म द केरला स्टोरी के शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस फिल्म को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक शिव अरोरा ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ये मांग कर रहे हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।
लव जिहाद की शिकार हजारों हिंदू बच्चियों की बर्बादी की दर्दनाक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी को आज रुद्रपुर स्थित वेव सिनेमा में बीजेपी कार्यकर्ता ने परिवार के साथ देखा।
स्थानीय विधायक शिव अरोरा ने फिल्म देखने के बाद कहा कि हर हिंदू परिवार को ये फिल्म एक साथ बैठकर देखनी चाहिए और ये समझना चाहिए कि किस तरह देश में एक षड्यंत्र चल रहा है। ये न सिर्फ केरला में बल्कि यूपी, उत्तराखंड में भी चल रहा है।
विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस फिल्म को टैक्स फ्री करने हेतु ज्ञापन भी प्रेषित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह फिल्म इस्लाम को बढ़ाने के नाम पर हमारी बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार की कहानी है। सभी से विनम्र अपील है इस फिल्म को अवश्य देखें।
टिप्पणियाँ