उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उनके सरकारी फोन नंबर पर अलग-अलग नंबरों से फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में लखनऊ के थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है। औद्योगिक विकास मंत्री की तरफ से 25 अप्रैल को शिकायत की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता’ नंदी’ के सरकारी मोबाइल नंबर पर 19 अप्रैल की शाम 5:55 से लेकर 6:05 के बीच चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया। मंत्री के स्टाफ शैलेंद्र सिंह ने फोन उठाया। चारों बार मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। गत 25 अप्रैल को डीसीपी सेन्ट्रल से शिकायत की गई। हजरतगंज पुलिस सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम सेल की मदद से धमकी भरी कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 से वर्ष 2012 तक प्रदेश में बसपा की सरकार थी। उस सरकार में नंदी कैबिनेट मंत्री थे। उसी समय नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी ” के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। कैबिनेट मंत्री नंदी जब अपने घर से निकल रहे थे तभी उनके घर के सामने रखी स्कूटी में पहले से एक बम प्लांट कर के रखा गया था, जैसे ही वो स्कूटी के सामने आये, रिमोट तकनीक से बम विस्फोट किया गया था, जिसमे नंदी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इस हमले में एक पत्रकार और एक गनर की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने विवेचना करके पूर्व विधायक विजय मिश्र को षड़यंत्र रचने का आरोपी बनाया और अन्य अभियुक्तों को साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में लाया गया। पुलिस ने उस समय आरोप पत्र में यह साक्ष्य संकलित किया कि विजय मिश्र के बुलवाने पर अभियुक्त राजेश पायलट प्रयागराज आया था और उसी ने बम विस्फोट का इंतजाम किया था।
टिप्पणियाँ