केदारनाथ । मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट और भारी बारिश और हिमपात की वजह से आज के दिन केदारनाथ यात्रा पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगाई है। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक केदारनाथ में भारी हिमपात हो रहा है और हेलीपैड पर भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।
इस साल केदारनाथ कपाट खुलने के बाद से लगातार मौसम खराब रह रहा है। लगभग रोज ही हल्का हिमपात होने की वजह से श्रद्धालु जन परेशानी में है। ऐसा कई साल बाद हुआ है कि कपाट खुलने के बाद भी मौसम सर्द है।
आज तीन मई को यात्रा के विषय में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को जो जहां है वहीं रहने की सलाह दी गई है। सोनप्रयाग से यात्रियों को चढ़ाई चढ़ने के लिए आज रोका गया है। मौसम बेहद खराब है, हिमपात होने से पूरी केदारघाटी में जन जीवन प्रभावित है। हेलीपैड पर भी बर्फ जमा है जिसे हटाने का काम एसडीआरएफ कर रही है।बर्फ हटाने के बाद ही हेली सेवाएं शुरू हो पाएंगी।
डीजीपी ने बताया कि कल सुबह से यात्रा दोबारा शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा कि आगामी आठ मई तक मौसम खराब ही रहने का अनुमान है।
उधर आज से अगले हफ्ते की हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा बहाल की जा रही है।प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि मौसम को ध्यान में रख कर की यात्रा करें, खास तौर पर बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले मेडिकल चेक अप जरूर करके आगे बढ़े।
Leave a Comment