अमृतसर। खालसा स्थापना दिवस पर पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं से इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ठगी की गई। मुद्रा एक्सचेंज का यह घोटाला ईटीपीबी के अध्यक्ष हबीब उर रहमान गिलानी ने उजागर किया था। आज मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देते हुए उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताए हैं। सूत्रों ने बताया कि गिलानी ने हाल के दिनों में भारतीय सिख जत्थे की यात्रा के दौरान इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था, जिसे पाकिस्तान में सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है। भारतीय जत्थों की यात्रा के दौरान मुद्रा एक्सचेंज रेट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार देखा गया था।
श्रद्धालुओं को प्रति भारतीय 100 रुपए पर पाकिस्तानी 275 रुपए दिए जा रहे थे, जबकि पाकिस्तान के करतारपुर में भारतीय श्रद्धालुओं को प्रति भारतीय 100 रुपए पर पाकिस्तानी 325 रुपए मिलते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे को उठाने के बाद गिलानी पर सत्ताधारी सरकार का जबरदस्त दबाव था, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
टिप्पणियाँ