कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में उनकी सरकार बनने के बाद बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर कहा कि हम जनता से किए वादों को पूरा करेंगे। इस दौरान खड़गे ने बजरंग दल पर कार्रवाई की बात भी कही। जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद सहित भाजपा ने आपत्ति जताई है।
खड़गे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे। गृह ज्योति योजना के जरिए राज्य की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की योजना, नारियल किसानों और अन्य के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि उनकी सरकार दूध पर सब्सिडी पांच रुपये से बढ़ाकर 07 रुपये करेगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये देने, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा किया है। कांग्रेस का दावा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद वह अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल प्रतिमाह देगी।
कॉन्ग्रेस के सत्ता में आने पर बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों पर बैन का वादा किया है। दिलचस्प यह है कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई पर केंद्र की मोदी सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। ऐसे में बजरंग दल पर प्रतिबंध का वादा कॉन्ग्रेस की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत कभी ‘भगवा आतंकवाद’ गढ़ा गया था।
जिस को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने आज बजरंग दल की तुलना देशद्रोही और प्रतिबंधित पीएफआई (PFI) से कर दी। देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार करता है और सभी लोकतांत्रिक तरीकों से इसका जवाब देगा।
वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि हिंदू समाज, हिंदू जनमानस, हिंदू आस्था के केंद्रों, मंदिरों और संतों पर हमला कॉन्ग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। इनका काम जिहादियों को खुश करना और देशद्रोहियों को पनाह देना है। इसी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के तहत इन्होंने अपने घोषणा-पत्र में पीएफआई के साथ बजरंग दल का नाम लिया है। उन्होंने कहा, “ये कॉन्ग्रेस के ताबूत की अंतिम कील साबित होगी। अब कर्नाटक से इसका जनाजा निकलना तय है।”
टिप्पणियाँ