मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी में साथ उसके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस बार मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस तलाश रही है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उमर अंसारी को लेकर एनबीडब्ल्यू जारी किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान उमर अंसारी का हेट स्पीच का मामला प्रकाश में आया था। सदर विधानसभा के वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी पहले से ही जेल में बंद है। दूसरी तरफ गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल और अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा फरार चल रही है। पुलिस ने उसपर भी इनाम घोषित कर रखा है। मऊ और गाजीपुर में पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी के करीबियों और बेनामी संपत्ति को रडार पर रखे हुए है। आयकर विभाग ने भी मुख्तार अंसारी को नोटिस भेज कर संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। अपराध की काली कमाई से मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर और मऊ समेत कई जिलों में नेटवर्क बना रखा था। अंसारी परिवार पर 97 से अधिक मामले हैं। जिसमें 61 केवल मुख्तार अंसारी पर ही हैं।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उसके बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने अधिकारियों को देख लेने और हिसाब किताब की बात कही थी। इस हेट स्पीच के मामले में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान कई बार उमर अंसारी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह पेश नहीं हो रहा था। अब कोर्ट ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। अब्बास अंसारी के साथ उमर अंसारी भी आरोपी है। सीओ सिटी धनंजय मिश्र ने जानकारी दी है कि शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।
टिप्पणियाँ