यूपी में योगी सरकार की पुलिस के डर से उत्तराखंड में रहने वाले चार गैंगस्टरों ने वहां जाकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। इन चारों ने गले में तख्ती लटकाई हुई थी और अपराधों से तौबा करने की बात उसमें लिखी हुई थी। जानकारी के मुताबिक जिला हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव लालवाला के रहने वाले तौकीर, शौकीन, साबिर और फैजान ने यूपी में जाकर थाना बिहारीगढ़ में कोतवाल बीनू सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
ये चारों यूपी और उत्तराखंड में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। ये चारों यूपी में मुजफ्फरनगर जिले में अपराध करने के बाद उत्तराखंड में आकर छिप जाते थे। पहले ये यूपी के बिहारीगढ़ इलाके में रहते थे बाद में इन्होंने अपना ठिकाना उत्तराखंड में बना लिया था। लूटपाट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले इस गिरोह पर यूपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट लगाया हुआ था और अब इनकी फरारी पर इनाम रखने की फाइल तैयार हो गई थी। पुलिस इनके घर, ठिकानों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार शाम चारों गैंगस्टरों ने बिहारीगढ़ थाने पहुंचकर गले में तख्ती लगाए आत्मसमर्पण कर दिया। तख्ती में लिखा था कि मैं गैंगस्टर हूं और अब अपराधों से तौबा करता हूं।
पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर आज कोर्ट में पेश करने जा रही है। इन गैंगस्टर अपराधियों के यूपी में जाकर आत्मसमर्पण करने के पीछे एक बात तो साफ हो गई है कि यूपी के बड़े-बड़े अपराधी वहां की पुलिस के भय से उत्तराखंड में शरण ले रहे हैं। खास तौर पर हरिद्वार और देहरादून जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने यूपी सीमा पर दो इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार भी किया है।
टिप्पणियाँ