गत दिनों अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर झारखंड के रामगढ़ और पतरातू में बाल शिविर आयोजित हुए। इन तीन दिवसीय शिविरों का उद्देश्य था समाज में समरसता स्थापित करना।
रामगढ़ में आयोजित शिविर में रामगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 90 बच्चे शामिल हुए, वहीं पतरातू वाले शिविर में 144 बच्चों ने भाग लिया। रामगढ़ के शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, नगर संघचालक प्रवीण झा और वर्ग कार्यवाह संजीव कुमार ने किया।
अखंड भारत की रंगोली तैयार की गई और बच्चों को बताया गया कि हमारा भारत कब और कैसे बंटा। शिविर के समापन पर बच्चों ने अपने अनुभव भी बताए।
शिविर में बच्चों को भारतीय सनातन संस्कृति की जानकारी के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्हें बताया गया कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू सहोदर हैं।
शिविर में उन बच्चों ने भी स्वयं भोजन किया, जिन्होंने घर पर कभी खुद भोजन नहीं किया। उन्होंने अपनी जूठी थाली भी धोई। शिविर में बच्चों को ऐसे चलचित्र भी दिखाए गए जिनसे उनके अंदर भारतीयता का बोध जाग्रत हो सके।
संध्या काल में अखंड भारत की रंगोली तैयार की गई और बच्चों को बताया गया कि हमारा भारत कब और कैसे बंटा। शिविर के समापन पर बच्चों ने अपने अनुभव भी बताए।
टिप्पणियाँ