ससुर से निकाह करके बन गई शौहर की मां, मुस्लिम महिला ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- मैं सबके लिए तो नहीं गई थी

पीड़िता का कहना है कि मैं सबके लिए नहीं गई थी वहां? मैं अपने शौहर के साथ रिश्ता कर सकती हूं, लेकिन उनके बाप, भाई सभी के लिए नहीं हूं।

Published by
WEB DESK

एक मुस्लिम महिला ने चौकाने वाला खुलासा किया है, जिसकी बात सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बुर्का पहने हुए महिला कह रही है कि उसको अपने ससुर से निकाह करना पड़ा, जिसके बाद वो अपने शौहर की मां बन गई। उसके बाद ससुर से तलाक लेकर फिर से अपने शौहर से निकाह किया। इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि पहले शौहर के साथ मेरा निकाह हुआ था। उसके बाद मुझे तलाक दिया गया। फिर मेरे ससुर ने मुझसे निकाह किया तो इस हिसाब से मैं अपने शौहर की मां बन गई। फिर मेरे शौहर ने मुझे अपने भाई से रिश्ता बनाने को कहा, मतलब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। इस तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है, कब मैं उनकी मां बन जाऊं, भाभी बन जाऊं, बीवी बन जाऊं।

दरअसल, कुछ दिनों पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। महिला का नाम नाम सबीना है। उन्होंने मीडिया को बताया था कि उनका निकाह 2009 में हुआ था। निकाह के दो साल तक बच्चा नहीं हुआ तो शौहर ने तलाक दे दिया। उसके बाद मेरे ससुर के साथ मेरा हलाला कराया गया। उसके बाद फिर से शौहर से मेरा निकाह हुआ। 2017 में शौहर ने फिर तलाक दे दिया।

पीड़िता ने बताया कि जब उसके घरवालों ने शौहर से बात की तो उसने कहा कि उसके भाई से हलाला करो। इस पर पीड़िता का कहना है कि मैं तो सबके लिए नहीं गई थी वहां? मैं अपने शौहर के साथ रिश्ता कर सकती हूं, लेकिन उनके बाप, भाई सभी के लिए नहीं हूं।  हलाला का विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि इसे ले जाओ। बच्चे नहीं हो रहे हैं इसे ऐसे ही यहां बैठाकर नहीं खिलाएंगे। अगर अपने घर नहीं ले गए तो इसे जान से मार देंगे। बताया जा रहा है कि यह मामला 2018 का यूपी के बरेली का है। उस दौरान पुलिस ने ससुर पर रेप का मामला दर्ज किया था।

Share
Leave a Comment