हाथरस में 8 कुंतल की अद्भुत हनुमान गदा तैयार, मध्यप्रदेश के खरगौन में होगी स्थापित

Published by
विशेष संवाददाता

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में 800 किलो बजन की अद्भुत हनुमान गदा बनकर तैयार हो गई है। 22 फीट लंबी और 7 फीट चौड़ी गदा को बनाने में 15 करीगरों की टीम 60 दिन लगातार जुटी रही। इंदौर के बजरंगबली भक्त इंजीनियर के ऑर्डर पर तैयार गदा को मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर स्थापित किया जाएगा।

इंदौर के हनुमान जी महाराज के भक्त इंजीनियर प्रहलाद जाट दो महीने पहले हाथरस आये थे। उन्होंने शहर की गोपाल मेटल्स इंडिया में संपर्क स्थापित कर विशाल गदा बनवाने की इच्छा जताई। करीगरों ने उनकी मंशा समझकर गदा बनाने की हामी भर ली। कारीगरों ने पीतल धातु को बेस रखते हुए गदा अष्टधातु की बनाई गई है। इसमें सोना-चांदी, लेड, लोहा, तांवा समेत आठ धातु मिश्रित हैं। गदा को भगवान श्रीराम और फूल पत्तियों से सजाया गया है। इसे एमपी के जिले में पांच दिवसीय अनुष्ठान के बाद हनुमान मंदिर के बाहर स्थापित किया जाएगा।

गदा की सुंदरता बढ़ाने के लिए करीगरों ने इस पर गोल्डन कलर से श्रीराम का नाम भी लिखा है। गदा को देखने के लिए हाथरस में लोग उमड़ रहे हैं। गदा बनाने वाली टीम में शामिल करीगरों ने बताया कि मध्य प्रदेश में खेड़ा पति हनुमानजी महाराज का मंदिर रामायण काल से है। वहां मंदिर के बाहर यह हस्तनिर्मित गदा स्थापित की जानी है।

Share
Leave a Comment

Recent News