उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्धनगर में 100 से अधिक प्राइवेट स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना

- कोरोना संकट काल में अभिभावकों को 15 प्रतिशत फीस वापस न करने पर हुई कार्रवाई

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के 100 से अधिक प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अभिभावकों को कोरोना संकट काल में 15 प्रतिशत फीस वापस न करने पर सौ से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना संकट काल में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत वापस अथवा समायोजित करने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के कई स्कूलों ने इस पर अमल नहीं किया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली फीस नियामक समिति ने जिले के सौ से अधिक विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी के इस सख्त रुख के बाद स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK