पंजाब : पादरी अंकुर नरूला के घर आयकर विभाग की छापामारी

Published by
राकेश सैन

चंडीगढ़। आयकर विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चर्चित ईसाई पादरी अंकुर नरूला के जालंधर स्थित निवास पर छापेमारी की है। उनके घर के बाहर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्लौर, कपूरथला और चंडीगढ़ समेत चर्च से जुड़े कई ठिकानों पर भी छापे मारे गए। आयकर विभाग की टीम फिलहाल नरूला के जालंधर स्थित घर के अंदर है। छापेमारी पूरी होने तक किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही।

प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आयकर विभाग को पैसे के लेनदेन के संबंध में कुछ अनियमितता होने का संदेह है। इसके अलावा, यह कहा गया है कि विभाग ने विदेशों से अनियमित लेनदेन को भी चिन्हित किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आयकर विभाग टीम ने पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की है। कुछ महीने पहले भी आईटी टीम ने छापा मारा था और उसे एक प्रश्नावली सौंपी थी। उस दौरान खुलासा हुआ कि अंकुर स्विट्जरलैंड में एक चर्च बनाने में निवेश कर रहा था और इसलिए वह भारत से पैसा विदेश भेज रहा था। फिलहाल पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share
Leave a Comment